अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हो गया. लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद अचानक पास के मेडिकल कॉलेज की इमारत से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान बेहद नीची उड़ान भर रहा था और सीधे पांच मंजिला इमारतों से टकराया, जिससे उन इमारतों में आग लग गई. हादसे से आसपास की कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. हादसे के वक्त दोपहर करीब 2 बजे का समय था और यह स्थल सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ही स्थित है. कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
यहां पढ़ें पल-पल के Live Updates:
1:19 AM (12 मिनट पहले)
सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे PM मोदी, क्रैश साइट का करेंगे दौरा
Posted by :- Yogesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका यह दौरा करीब 2 घंटे का रहेगा और वे सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले एयरपोर्ट से सीधे क्रैश साइट का दौरा करेंगे, इसके बाद सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर सकते हैं. अंत में वह एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा लेंगे.
11:45 PM (एक घंटा पहले)
विमान हादसे की जांच में सहयोग करेगी अमेरिका की टीम
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान हादसे की जांच में अब अमेरिका भी भारत की मदद करेगा. अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने घोषणा की है कि वह एक विशेषज्ञ जांच दल भारत भेज रहा है, जो भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau – AAIB) के साथ मिलकर इस हादसे की जांच में सहयोग करेगा.
NTSB ने बताया कि उसका यह दल विमान तकनीक, उड़ान डेटा रिकॉर्डर, ब्लैक बॉक्स विश्लेषण और संरचनात्मक जांच में विशेषज्ञता रखता है. अमेरिकी जांचकर्ताओं के शामिल होने से इस भीषण हादसे के पीछे की तकनीकी और संभावित मानवीय चूक को लेकर गहन जांच की उम्मीद की जा रही है.
11:43 PM (एक घंटा पहले)
सुबह करीब 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंच सकते हैं PM
Posted by :- Rahul Chauhan
एयर इंडिया विमान हादसे के बाद हालात का जायजा लेने और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री का आगमन सुबह करीब 8:30 बजे अहमदाबाद में हो सकता है. पीएम के दौरे के दौरान वे दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर सकते हैं और मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद केंद्र सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.
11:42 PM (एक घंटा पहले)
विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट के भयावह हादसे के बाद हालात बेहद दर्दनाक हैं. अहमदाबाद पुलिस के डिप्टी कमिश्नर कनन देसाई ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद अब तक 265 शवों को सिविल अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा, “हमें जो संदेश मिला है, उसके अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं.”
यह हादसा हालिया वर्षों में भारत की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में गिना जा रहा है, जिसने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है.
9:44 PM (3 घंटे पहले)
हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
Posted by :- Rahul Chauhan
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी डिपार्टमेंट एक साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री, 12 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से एक यात्री के बचने की जानकारी मिली है. मैं उनसे मिलकर आया हूं. मृत्यु का आंकड़ा डीएनए टेस्ट और पहचान के बाद ही आधिकारिक रूप से बताया जा सकेगा. गुजरात सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया था. सभी ने एक साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य चालू किया.
उन्होंने कहा कि गरमी और सवा लाख लीटर ईंधन जो विमान के अंदर था, उसकी वजह से किसी को बचाने का मौका नहीं मिला. मैं घटनास्थल पर भी जाकर होकर आया हूं. सभी को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. करीब 1 हज़ार से ज्यादा DNA टेस्ट करने पड़ेंगे और सभी गुजरात में ही होंगे.
8:28 PM (5 घंटे पहले)
महाराष्ट्र के दीपक पाठक की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत
Posted by :- Rahul Chauhan
महाराष्ट्र के बदलापुर निवासी और एअर इंडिया के स्टाफ के सदस्य दीपक पाठक की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. जैसे ही यह सूचना उनके परिजनों और दोस्तों को मिली, उनके घर पर भीड़ उमड़ पड़ी. दीपक ने दोपहर में अपनी मां से फोन पर बात की थी, उसके बाद से दीपक से कोई बातचीत नहीं हुई थी.
8:24 PM (5 घंटे पहले)
विमान की इस सीट पर बैठा था जिंदा बचा यात्री
Posted by :- Rahul Chauhan
38 वर्षीय रमेश फ्लाइट में सीट 11A पर बैठे थे. दावा है कि हादसे के बाद उन्होंने साहस दिखाते हुए विमान से कूदकर जान बचाई.
7:46 PM (5 घंटे पहले)
गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दर्दनाक हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हैं. इसी विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत की पुष्टि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कर दी है. जानकारी के मुताबिक, विजय रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे. इस हादसे में अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 41 घायलों का इलाज जारी है.
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे में विमान में सवार यात्रियों के साथ-साथ हॉस्टल में रह रहे डॉक्टर स्टूडेंट्स को भी नुकसान पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी गुजरात पहुंच चुके हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस घटना से बीजेपी परिवार भी बेहद मर्माहत है.
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया और भगवान से सभी दिवंगत आत्माओं को शांति देने की प्रार्थना की. उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों को भी इस कठिन समय में धैर्य और साहस देने की कामना की.
7:29 PM (6 घंटे पहले)
घटनास्थल पर पहुंचे अमित शाह
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. गृह मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और घायलों के उपचार, मलबा हटाने तथा लापता लोगों की तलाश को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हर संभव केंद्रीय सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं.
7:28 PM (6 घंटे पहले)
जान गंवाने वालों के परिजनों को ₹1 करोड़ देगा टाटा ग्रुप: एअर इंडिया चेयरमैन
Posted by :- Rahul Chauhan
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से हम सभी अत्यंत व्यथित हैं. कोई भी शब्द इस क्षति और पीड़ा को व्यक्त नहीं कर सकता. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, और उन लोगों के साथ भी जो इस हादसे में घायल हुए हैं.
उन्होंने घोषणा की कि इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को टाटा ग्रुप ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता देगा. इसके साथ ही सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी और उन्हें हर आवश्यक देखभाल और समर्थन प्रदान किया जाएगा.
चंद्रशेखरन ने यह भी कहा कि टाटा ग्रुप बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी मदद करेगा, जो हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.
7:25 PM (6 घंटे पहले)
जिंदा बचा विमान में सवार एक यात्री
Posted by :- Rahul Chauhan
एअर इंडिया विमान हादसे में जहां चारों ओर तबाही का मंजर देखने को मिला, वहीं दीव के रहने वाले रमेश विश्वासकुमार ने चमत्कारिक रूप से अपनी जान बचा ली. 38 वर्षीय रमेश, बुछड़वाड़ा (दीव) के निवासी हैं और फ्लाइट में सीट 11A पर बैठे थे. दावा है कि हादसे के बाद उन्होंने साहस दिखाते हुए विमान से कूदकर जान बचाई.
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने एएनआई से बातचीत में बताया कि पुलिस को एक जिंदा पैसेंजर मिला है, जो कि सीट संख्या 11A पर बैठा था. उसे अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. कमिश्नर ने यह भी कहा कि मृतकों की संख्या को लेकर अभी कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता, क्योंकि विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और राहत कार्य अभी जारी है.
7:23 PM (6 घंटे पहले)
घटनास्थल पर पहुंचे उड्डयन मंत्री
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा लिया और अधिकारियों से स्थिति की पूरी जानकारी ली. मंत्री ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एअर इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर हालात का आकलन किया.
6:46 PM (6 घंटे पहले)
3 MBBS छात्रों की मौत: IMA
Posted by :- Rahul Chauhan
भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष डॉ. मेहुल शाह ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल से जानकारी दी है कि तीन एमबीबीएस छात्रों की मौत हो चुकी है. फिलहाल मृतकों के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है. अस्पताल में लगभग 45 छात्र भर्ती हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉ. मेहुल शाह खुद सिविल अस्पताल में मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
6:26 PM (7 घंटे पहले)
अहमदाबाद पहुंच रहे एअर इंडिया के CEO
Posted by :- Rahul Chauhan
एअर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन दिल्ली से पेरिस जा रही फ्लाइट में सवार थे, लेकिन अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की खबर मिलते ही उन्होंने यात्रा बीच में ही छोड़ दी. फ्लाइट को मिड-वे से वापस दिल्ली लौटाया गया, जहां से कैम्पबेल विल्सन सीधे अहमदाबाद रवाना हो गए हैं.
6:23 PM (7 घंटे पहले)
एअर इंडिया ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर
Posted by :- Rahul Chauhan
एअर इंडिया ने विमान हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. इसके अतिरिक्त विदेशी नागरिकों के लिए एक अलग हेल्पलाइन नंबर +91 8062779200 भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि वे भी ज़रूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.
एअर इंडिया ने मीडिया से अपील की है कि वे इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल न करें, क्योंकि ये केवल पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए आरक्षित हैं. मीडिया को जानकारी के लिए आधिकारिक प्रवक्ता या सूचना चैनलों से संपर्क करने को कहा गया है.
6:21 PM (7 घंटे पहले)
204 शव मिले, 41 घायलों का चल रहा इलाज: पुलिस कमिश्नर
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने आजतक से बातचीत में पुष्टि की है कि अब तक विमान हादसे में 204 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 41 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल यह आंकड़ा प्रारंभिक है और अंतिम पुष्टि बाद में की जाएगी. कमिश्नर ने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि सभी पीड़ितों की पहचान जल्द से जल्द की जा सके.
6:06 PM (7 घंटे पहले)
हादसे में घायल कई लोगों की लिस्ट आई सामने
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब तक कई घायलों की पहचान की जा चुकी है. राहत और बचाव कार्य के दौरान जिन यात्रियों और स्थानीय लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, उनकी सूची प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है. सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
6:01 PM (7 घंटे पहले)
राहत बचाव कार्य में नगर निगम के अधिकारी भी जुटे
Posted by :- Rahul Chauhan
विमान हादसे के बाद नगर निगम ने भी बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अहमदाबाद नगर निगम ने नगर आयुक्त और सभी उप नगर आयुक्तों सहित अपनी सभी संबंधित टीमों को दुर्घटनास्थल पर तैनात कर दिया है. बचाव कार्य में एक मुख्य अग्निशमन अधिकारी, दो अतिरिक्त अग्निशमन अधिकारी, चार डिप्टी मुख्य अग्निशमन अधिकारी, 15 स्टेशन अधिकारी, 337 फायरमैन और 60 अग्निशमन बचाव वाहन लगाए गए हैं. इसके अलावा 159 वर्कशॉप कर्मचारी, 15 जेसीबी मशीनें, 5 एक्सकेवेटर, 25 ट्रक और एक रोलर भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
5:57 PM (7 घंटे पहले)
पहले मेस और फिर हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराया विमान
Posted by :- Rahul Chauhan
जानकारी के मुताबिक प्लेन सबसे पहले बीजे मेडिकल की मेस बिल्डिंग से टकराया और इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से जा टकराया, जिसमे सीनियर रेसिडेंट रहते थे.
5:55 PM (7 घंटे पहले)
विमान में सवार थे अरावली के तीन लोग
Posted by :- Rahul Chauhan
विमान हादसे में गुजरात के अरावली जिले से भी दुखद खबर सामने आई है. जिले के तीन लोग इस विमान में सवार थे, जिनमें मोदासा शहर की 35 वर्षीय नुसरत जहां जेठारा शामिल थीं. बताया गया है कि वह करीब एक महीने पहले ही मोदासा आई थीं. वहीं, मोदासा के खंभीसर गांव की जयश्रीबेन पटेल भी इस फ्लाइट में थीं. उनकी शादी अभी तीन महीने पहले ही हुई थी और वह लंदन में रहने वाले अपने पति के पास जा रही थीं. तीसरी यात्री, बायड की कैलाशबेन पटेल थीं, जो लंदन में बसे अपने बेटे से मिलने के लिए इस विमान से रवाना हुई थीं. हादसे के बाद इन तीनों परिवारों में गहरा मातम पसरा हुआ है, और परिजन सिविल अस्पताल के बाहर किसी खबर के इंतज़ार में व्याकुल नज़र आए.
5:36 PM (7 घंटे पहले)
किसी के बचने की संभावना बेहद कम: अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने आजतक से बातचीत में विमान हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना बेहद कम लग रही है. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी और उन्हें बचा पाना कठिन साबित हो रहा है. कमिश्नर मलिक ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मलबे और आग की स्थिति को देखते हुए हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.
5:35 PM (7 घंटे पहले)
टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन अहमदाबाद पहुंचे
Posted by :- Rahul Chauhan
एअर इंडिया विमान हादसे के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन अहमदाबाद पहुंच गए हैं. एअर इंडिया टाटा ग्रुप का हिस्सा है, और इस गंभीर दुर्घटना के मद्देनज़र चंद्रशेखरन स्वयं स्थिति की निगरानी करने और ज़रूरी निर्देश देने मौके पर पहुंचे हैं.
5:15 PM (8 घंटे पहले)
40 से ज्यादा एंबुलेंस और दो सैन्य अस्पताल रेस्क्यू में जुटे
Posted by :- Rahul Chauhan
सेना और वायुसेना की ओर से 40 से अधिक एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई हैं, जो घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने में जुटी हैं. इसके अलावा, दो सैन्य अस्पतालों को पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया है, जहां सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार सेवाएं दे रहे हैं. यह समन्वित प्रयास राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है.
5:11 PM (8 घंटे पहले)
हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जताया शोक
Posted by :- Rahul Chauhan
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संवेदना संदेश भेजते हुए इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि रूस इस कठिन घड़ी में भारत के साथ खड़ा है और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.
4:55 PM (8 घंटे पहले)
विमान में सवार थे भारत समेत इन देशों के नागरिक
Posted by :- Rahul Chauhan
एअर इंडिया के इस विमान में भारत के अलावा कई अन्य देशों के नागरिक भी सवार थे. विदेश मंत्रालयों ने स्थिति पर नज़र रखते हुए अपने-अपने नागरिकों की सुरक्षा और जानकारी को लेकर सक्रियता दिखाई है.
4:45 PM (8 घंटे पहले)
अहमदाबाद एयरपोर्ट फिर चालू किया गया
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद एयरपोर्ट फिर से चालू कर दिया गया है. विमान हादसे के बाद कुछ देर के लिए एहतियातन उड़ानों को रोका गया था, लेकिन अब रनवे और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की जांच के बाद एयरपोर्ट को फिर से संचालन के लिए खोल दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुविधाएं और उड़ान सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं, और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है.
4:16 PM (9 घंटे पहले)
मेरा बेटा सुरक्षित, मैंने उससे बात की: रमीला
Posted by :- Rahul Chauhan
एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर रमीला नाम की महिला ने बताया कि उनका बेटा लंच ब्रेक में हॉस्टल गया था, तभी वहां विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया, “मेरा बेटा सुरक्षित है, मैंने उससे बात की है. वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, जिससे उसे कुछ चोटें आई हैं.” घटना की जानकारी मिलते ही रमीला तुरंत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचीं.
4:09 PM (9 घंटे पहले)
अहमदाबाद में इस जगह हुआ विमान क्रैश
Posted by :- Rahul Chauhan
यहां हादसे वाली जगह (Meghani Nagar, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास) का Google मैप लोकेशन दिया गया है, जहां एयर इंडिया AI 171 क्रैश हुआ. घटना अहमदाबाद के Sardar Vallabhbhai Patel अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की रनवे 23 से टेक‑ऑफ के तुरंत बाद, लगभग 1:38 PM IST (08:08 UTC) के आसपास हुई थी और प्लेन Meghani Nagar निवासी इलाके में गिरा था.
4:03 PM (9 घंटे पहले)
एयर इंडिया AI 171 विमान हादसा: अहमदाबाद में CISF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दर्दनाक हादसे के बाद CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल सक्रिय करते हुए घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया. CISF ने घटनास्थल की तस्वीरें ट्वीट की हैं और जानकारी दी है.
CISF ने कहा है कि वे इस दुखद घड़ी में पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
4:00 PM (9 घंटे पहले)
जिस मेडिकल कॉलेज से टकराया विमान, उसकी दहलाने वाली तस्वीरें आईं सामने
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद में हुई घटना ने चिकित्सा जगत को भी झकझोर कर रख दिया, क्योंकि यह दुर्घटना एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराकर हुई. हादसे के समय उस इमारत में कई स्टाफ सदस्य और कुछ छात्र भी मौजूद थे.
हादसे के बाद सामने आईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज की बाहरी दीवारों और खिड़कियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. भवन की एक पूरी मंजिल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मलबा चारों तरफ बिखर गया. राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई शुरू की.
3:55 PM (9 घंटे पहले)
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में मौजूद थे 12 क्रू मेंबर
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में मौजूद थे ये 12 क्रू मेंबर-
-कप्तान (CP): सुमीत सभरवाल – कर्मचारी संख्या: 80006359
-फर्स्ट ऑफिसर (FO): क्लाइव कुंदर – कर्मचारी संख्या: 80038104
-सीनियर केबिन क्रू (SCC): श्रद्धा धवन – कर्मचारी संख्या: 80008726
-सीनियर केबिन क्रू (SCC): अपर्णा महाडिक – कर्मचारी संख्या: 80008872
-केबिन क्रू (CC): सईनीता चक्रवर्ती – कर्मचारी संख्या: 8005100
-केबिन क्रू (CC): नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलटपम – कर्मचारी संख्या: 80047565
-केबिन क्रू (CC): दीपक पाठक – कर्मचारी संख्या: 81033187
-केबिन क्रू (CC): मैथिली पाटिल – कर्मचारी संख्या: 80047429
-केबिन क्रू (CC): इरफान शेख – कर्मचारी संख्या: 80058950
-केबिन क्रू (CC): लामनुनथेम सिंग्सन – कर्मचारी संख्या: 80046326
-केबिन क्रू (CC): रोशनी राजेन्द्र सोनगारे – कर्मचारी संख्या: 80055146
-केबिन क्रू (CC): मनीषा थापा – कर्मचारी संख्या: 80052782
3:48 PM (9 घंटे पहले)
विमान क्रैश के बाद Air India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ब्लैक किया
Posted by :- Rahul Chauhan
अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश के बाद Air India ने अपने सोशल मीडिया हैंडल को ब्लैक कर दिया है.
3:36 PM (9 घंटे पहले)
एअर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Posted by :- Nitin
एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए एक समर्पित यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी की है. वहीं, जानकारी आ रही है कि मौके पर NDRF, BSF के अलावा सेना की भी टीम पहुंच गई है.
3:28 PM (10 घंटे पहले)
शाम साढ़े 5 बजे दुर्घटना स्थल पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू
Posted by :- Nitin
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू शाम साढ़े पांच बजे तक दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे.
3:19 PM (10 घंटे पहले)
अहमदाबाद जाएंगे अमित शाह और राममोहन नायडू
Posted by :- Nitin
सूत्रों के हावाले से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है. पीएम ने अमित शाह और राममोहन नायडू से अहमदाबाद जाकर ये सुनिश्चित करने को कहा है कि विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाए.
3:17 PM (10 घंटे पहले)
एअर इंडिया ने बनाई सपोर्ट टीम, परिवारों को प्रदान करेगी जानकारी
Posted by :- Nitin
हादसे की पुष्टि करते हुए एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हमारी संवेदनाएं इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय हमारी प्राथमिकता सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करना है. हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर रहे हैं. जैसे ही हमें और अधिक सही जानकारी मिलेगी, उस बारे में अपडेट साझा किया जाएगा. एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है.
3:06 PM (10 घंटे पहले)
पीएम मोदी ने राममोहन नायडू से की बात
Posted by :- Nitin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया. मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं. पीएम ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है. सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं.
2:58 PM (10 घंटे पहले)
विमान में सवार यात्रियों के लिस्ट आई सामने
Posted by :- Nitin
अहमदाबाद से लंदन जा रहे प्लेन में 242 लोग सवार थे. विमान में सवार यात्री की लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का नाम भी शामिल है.
2:54 PM (10 घंटे पहले)
CM भूपेंद्र पटेल ने हादसे में जताया दुख
Posted by :- Nitin
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बयान जारी कर कहा, मैं अहमदाबाद में एअर इंडिया के एक यात्री विमान की दुर्घटना से दुखी हूं… अधिकारियों को तुरंत बचाव और राहत संचालन के साथ-साथ घायल यात्रियों के युद्ध के आधार पर तत्काल उपचार के लिए तुरंत बचाव करने का निर्देश दिया है. सीएम ने ये भी निर्देश दिया गया है कि वे घायल यात्रियों को उपचार के लिए घायल यात्रियों को वितरित करने और अस्पताल में सभी उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
सीएम ने बताया कि हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे बात की है और बचाव-राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार की पूरी मदद की पुष्टि की है.
2:51 PM (10 घंटे पहले)
बनाया जा रहा है ग्रीन कॉरिडोर
Posted by :- Nitin
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है. घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
2:46 PM (10 घंटे पहले)
प्लेन में सवार थे 2 पायलट और 10 केबिन क्रू मेंबर समेत 242 लोग
Posted by :- Nitin
अहमदाबाद हादसे में बयान देते हुए DGCA ने कहा, एअर इंडिया B787 विमान VT-ANB (अहमदाबाद से गैटविक के लिए) उड़ान AI-171 का संचालन करते समय अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के साथ थी. कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले LTC हैं. सह-पायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था.
एटीसी के अनुसार, विमान ने रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर अहमदाबाद से उड़ान भरी. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया और क्रैश हो गया. दुर्घटनास्थल से काले धुएं का गुबार निकलते हुए देखा गया था.
2:39 PM (10 घंटे पहले)
अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश
Posted by :- Nitin
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में क्रैश कर गया है. सूचना के अनुसार ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. क्रैश के बाद विमान में आ लग गई है. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में 130 पैसेंजर मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. यहां पढ़ें पूरी खबर…
2:37 PM (10 घंटे पहले)
दुर्घटना स्थल पर भेजी गई NDRF की तीन टीमें
Posted by :- Nitin
अहमदाबाद में विमान दुर्घटना कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. NDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 कर्मियों वाली तीन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीमों को गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है. वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं.
2:35 PM (10 घंटे पहले)
अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश
Posted by :- Nitin
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है. क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया.
यहां पढ़ें पूरी खबर…
2:34 PM (10 घंटे पहले)
प्लेन में सवार थे विजय रुपाणी
Posted by :- Nitin
इस विमान हादसे में 242 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे.
2:30 PM (11 घंटे पहले)
दिल्ली से रवाना हुआ है था विमान
Posted by :- Nitin
जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट आज सुबह दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद अहमदाबाद से ये प्लेन लंदन के लिए रवाना हुआ था.
2:24 PM (11 घंटे पहले)
अहमदाबाद के मेघानीनगर में एयर इंडिया का विमान क्रैश
Posted by :- Nitin
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. क्रैश साइट से सामने आए फोटो-वीडियो में आसमान में काला धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है. हादसे की जानकारी मिलते फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बाचव का काम शुरू कर दिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. जिसमें 242 यात्री सवार था. जानकारी के मुताबिक, ये विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया. मेघानीनगर एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर की दूरी 15 पर स्थित है.