सूर्यकुमार यादव से लेकर अभिषेक शर्मा तक… 12 भारतीय बल्लेबाज, टी20 में लगा चुके हैं शतक, 3 ले चुके हैं संन्यास

सूर्यकुमार यादव से लेकर अभिषेक शर्मा तक… 12 भारतीय बल्लेबाज, टी20 में लगा चुके हैं शतक, 3 ले चुके हैं संन्यास

Last Updated:

12 Indian batters century in T20I: भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2006 में डेब्यू किया था.1 दिसंबर को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 247 मुकाबले हैं. यह किसी भी टीम के लिए दूसरा सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच है. इस दौरान भारत के 12 बल्लेबाजों ने 24 शतक लगाए हैं. इनमें छह ब्ललेबाजों ने एक से ज्यादा शतक लगाए हैं. भारत के वो बारह बल्लेबाज कौन कौन से हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक जड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना (Suresh Raina) के नाम है. टीम इंडिया के इस पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने साल 2010 में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप मैच में शतक जड़ा. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के ग्रोस आइलेट में 2 मई 2010 को खेला गया. जहां रैना ने 60 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने. रैना ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 78 मैच खेले.इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1605 रन बनाए. 101 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. रैना क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं .

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 शतक लगाए हैं. उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 118, 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 और वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 111, और 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 121 रन बनाए थे. हिटमैन ने अपने 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4231 रन बनाए हैं.इस दौरान उनके बल्ले से 32 अर्धशतक निकले हैं. रोहित अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से ले चुके हैं.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतक लगाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 110 रन की पारी खेली थी जबकि 2018 में उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए थे. राहुल ने अब तक 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2265 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अर्धशतक जड़ा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक ने 28 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ शानदार 104 रन बनाए था.उन्होंने अभी तक 21 टी20 मैचों में एक शतक सहित 368 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 104 रन है.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 4 सेंचुरी जमाई है. उन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 117 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए.साल 2023 में सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 112 रन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 100 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2598 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोरस्कोर 117 रन है.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक है. विराट ने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं जहां नाबाद 122 रन उनका बेस्ट स्कोर है. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक दर्ज हैं.गिल ने ये शतक 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. उस मैच में वह 126 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक की मदद से 521 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 हाफ सेंचुरी भी दर्ज है.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 3 अक्टूबर 2023 को एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान हांग्जो में नेपाल के खिलाफ 49 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी. यशस्वी 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 723 रन बना चुके हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच के दौरान 57 गेंदों पर नाबाद 123 रन की पारी खेली थी.उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 633 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंदों पर 100 रन और 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों पर 135 रन बनाए. इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अपने छोटे करियर में अब तक दो शतक जड़ दिए हैं. 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभिषेक के नाम 2 अर्धशतक भी शामिल है. वह टी20 में अभी तक 535 रन बना चुके हैं.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाए हैं. उन्होंने एक ही साल 2024 में तीनों शतक लगाए.संजू ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 111, डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 और जोहानिसबर्ग में नाबाद 109 रन की पारी खेली है. 42 मैचों में संजू ने तीन शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 861 रन बनाए हैं.

12 India Batters score century in T20I, Indian batter t20 century in t20i, t20 century indian cricketers t20 international, t20 century list Indian batters, Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Sanju Samson, KL Rahul, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Suresh Raina, टी20 में शतक जड़ने वाले भारतीय, सुरेश रैना टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज लिस्ट

तिलक वर्मा ने पिछले साल लगातार दो टी20 शतक जमाए. उन्होंने नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक बनाए. तिलक ने सेंचुरियन में नाबाद 107 और जोहानिसबर्ग में नाबाद 120 रन की पारी खेली.

homesports

SKY से लेकर अभिषेक शर्मा तक… 12 भारतीय बल्लेबाज टी20 में लगा चुके हैं शतक

Source link