Last Updated:
Ashish Nehra Net Worth: आशीष नेहरा भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. नेहरा ने अपनी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी से कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है. वह मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी …और पढ़ें
टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) क्रिकेट से संन्यास के बाद भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. पिछले 3 साल से नेहरा आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को अपने पहले ही कोचिंग कार्यकाल में आईपीएल चैंपियन बनाया था. नेहरा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस से लगभग 3.5 करोड़ सैलरी मिलती है. इस दिग्गज गेंदबाज की नेटवर्थ लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
आशीष नेहरा की नेटवर्थ लगभग 71 करोड़ रुपये है. उनके पास कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं जिससे वह करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बार टीम को जीत दिलाने वाले नेहरा करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. दिल्ली में जन्मे नेहरा गोवा में रहते हैं. गोवा में उनका आलीशान घर है.
बतौर कोच आशीष नेहरा को उंचे दर्जे का माना जाता है. एमएस धोनी भी नेहरा की कोचिंग के मुरीद हैं. वह लग्जरी लाइफ जीते हैं. फिलहाल में नेहरा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हैं. टीवी कॉमेंट्री से भी उनकी मोटी कमाई होती है. नेहरा का क्रिकेट करियर 18 साल का रहा. नेहरा को बीसीसीआई से लगभग 70 हजार रुपये हर महीने पेंशन मिलता है .
वेबसाइट नेटवर्थ ज्ञान के मुताबिक आशीष नेहरा मंथली लगभग 33 लाख रुपये कमाते हैं. सालाना 5 करोड़ उनका इनकम है. वह बीसीसीआई के अनुबंध में ग्रेड बी खिलाड़ी थे. और उन्हें सालाना 40 लाख रुपये मिलते थे. क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उन्हें ग्रेड बी से ग्रेड सी में शिफ्ट कर दिया गया था. बीसीसीआई से उन्हें आखिरी बार 50 लाख सैलरी मिली थी.
आशीष नेहरा ने आईपीएल में 5 अलग-अलग टीमों के लिए 88 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल से भी मोटी कमाई की. उन्हें अपने पहले सीज़न में मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल में धीरे धीरे नेहरा के प्रदर्शन ने उन्हें एक महंगा खिलाड़ी बना दिया था. आईपीएल के अपने आखिरी दिनों में वह सबके पसंदीदा खिलाड़ी बन गए और उन्हें 5.5 करोड़ रुपये मिले.
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद नेहरा साल 2018 में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मेंटर बने. वह आरसीबी के साथ साल 2019 तक रहे. 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस का मुख्य कोच चुना गया. जीटी ने उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.
आईपीएल टीम के कोच होने के अलावा नेहरा आईपीएल में हिंदी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कॉमेंटेटर भी रहे. साल 2023 आईपीएल कमेंट्री से उनकी कमाई 1,63,32,143 रुपये थी.
आशीष नेहरा की करोड़ों की नेटवर्थ में विभिन्न ब्रांडों के विज्ञापन से मिलने वाली कमाई भी है. वह एक विज्ञापन के लगभग एक करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. नेहरा का अपना जिम और फिटनेस सेंटर जैसा बिजनेस भी है.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के पास गाड़ियों का जखीरा है. उनके पास ऑडी क्यू 5, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, ट्योटा इनोवा और मर्सिडीज जैसी गाड़ियों के वह मालिक हैं.
दिल्ली कैंट के सदर बाज़ार में जन्मे नेहरा बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सलवान पब्लिक स्कूल से की. उन्हें अपने परिवार से, खासकर अपने पिता से, बहुत सहयोग मिला. जिन्होंने उन्हें अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरित किया. कॉलेज के दिनों में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने दिल्ली के एक लोकप्रिय क्लब सोनेट के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
वीरेंद्र सहवाग प्रैक्टिस के लिए और मैच खेलने के लिए स्कूटर से फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में ट्रेनिंग लेने जाया करते थे. उन्होंने शुरुआत मे तारक सिन्हा से ट्रेनिंग ली. नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वह टेस्ट में 44 विकेट , जबकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 157 और 34 विकेट लिए.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
